कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर चर्चा चल रही है कि अगर किसी व्यक्ति को वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी हैं और वो ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमति हो गया तो ठीक होने पर उसे Super Immunity मिल जाएगी. अमेरिका की ओरेगॉन हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च में ये बात सामने आई है. अमेरिका के मेडिकल एसोसिएशन के जर्नल में छपी इस रिसर्च के मुताबिक वैक्सीनेटेड व्यक्ति के संक्रमित होकर ठीक हो जाने के बाद उसकी एंटीबॉडी 1000 प्रतिशत तक ज्यादा असरदार पाई गई. देखें
Amid a global discussion to try booster shots of Covid-19 vaccinations which also found an echo back home in India, a section of scientists seem to now be looking at the way Omicron will react to previously acquired immunity from natural infection and vaccination.