कोरोना से जंग में एक बड़ी सफलता मिली है. जल्द ही बच्चों को लगने वाली Vaccine को फुल अप्रूवल मिल सकता है. Vaccine Pfizer ने Biontech के साथ मिलकर बनाई है. Vaccine 100 Percent Affective है. Vaccine को 12 से 15 साल के Children के लिए तैयार किया है. शुरुआती Trial के लिए Company ने लगभग 2 हजार से ज्यादा लोगों को चुना था. इसके Result पूरे 100% सामने आए हैं. Company के अनुसार ये Data America and World में Vaccine के Full Approval में Help करेगा. Research के दौरान 2 हजार 2 सौ अट्ठाइस Volunteers को शामिल किया था. इस दौरान 30 ऐसे Volunteers रहे जिन्हें Corona हो चुका था. इन सभी को Placebo Group में रखा था. Company की मानें तो Second Doze लगाने के बाद 6 महीने तक किसी तरह का Side Effect नजर नहीं आया है. देखें ये वीडियो.