scorecardresearch
 
Advertisement

Covovax-Corbevax: भारत में आईं कोरोना की दो नई वैक्सीन, इमरजेंसी यूज के लिए मिली मंजूरी

Covovax-Corbevax: भारत में आईं कोरोना की दो नई वैक्सीन, इमरजेंसी यूज के लिए मिली मंजूरी

Omicron variant से बढ़ते खतरे के बीच सरकार ने दो vaccines और एक दवा के emergency use को मंजूरी दी. इसके साथ ही देश में अब corona की 8 vaccines हो गई हैं, जिन्हें emergency use की मंजूरी मिल गई है. खास बात ये है कि जिन दो वैक्सीन को मंजूरी मिली है, उनमें से एक India में ही बनी है और दूसरी भारत में बन रही है. आइए जानते हैं कि government ने किन दो वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी है. इसमें पहला नाम है Covovax. इसे अमेरिकी कंपनी Novavax ने बनाया है. Novavax की Covovax vaccine World Health Organization (WHO) की emergency use की लिस्ट में शामिल है. August 2020 में Novavax और India की Serum Institute of India (SII) के बीच डील हुई थी. उस डील के तहत, Novavax की Covovax को Serum Institute बना रही है. Serum Institute CEO Adar Poonawalla के मुताबिक, trial के दौरान Covovax corona के खिलाफ 90 फीसदी तक असरदार रही है. वहीं दूसरी वैक्सीन का नाम Corbevax है जिसे सरकार की ओर से emergency use की मंजूरी मिली है. इसे India की ही कंपनी Biological-E ने बनाया है. Covaxin और ZyCoV-D के बाद कोर्बीवैक्स (Corbevax) तीसरी Indian vaccine है. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement