राजधानी दिल्ली के साथ गाजियाबाद में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद से सांसद जनरल वीके सिंह ने आजतक से खास बातचीत में कहा गाजियाबाद की हालत तब तक ठीक थी जब तक तबलीगी जमात के लोग वहां नहीं पहुंचे थे. ये एक जाहिल मानसिकता है जिससे निकलने की जरूरत है. हम इन्हें बचाकर संक्रमण फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. यह आतंकवाद की घटना है और इनसे आतंकवादियों की तरह ही निपटना चाहिए. आज दंगल में रोहित सरदाना ने वीके सिंह से किया उनके बयान पर सवाल, तो देखें क्या बोले जनरल वीके सिंह.
In an exclusive interaction with anchor Rohit Sardana on AajTak, MP VK Singh talked about the measures that have been taken in the sealed areas. General VK Singh also talked about his statement against the Jamaatis. Watch the video.