प्रयागराज की पुलिस ने मंगलवार को प्रोफेसर शाहिद को गिरफ्तार किया है क्योंकि उन पर तब्लीगी जमात के दिल्ली जलसे में शामिल विदेशियों को छुपाने का आरोप है. 16 विदेशी तब्लीगी जमातियों और प्रोफेसर शाहिद समेत 30 लोग प्रयागराज पुलिस की पकड़ में आए हैं.गिरफ्तार लोगों पर उनके ऊपर बन रहे मामलों के आधार पर फॉरेनर्स एक्ट और महामारी एक्ट जैसे कानूनों में कार्रवाई की गई है. मार्च में जब से दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से कोरोना का मामला सामने आया है तभी से सरकारें कह रही हैं कि तब्लीगी खुद सामने आएं. लेकिन सामने आने की कौन कहे यहां तो विदेशी तब्लीगियों को छुपाने के एक नहीं कई मामले खुल चुके हैं. आज दंगल में इसी मुद्दे पर बहस के दौरान ऐसा क्या हुआ कि जेडीयू नेता अजय आलोक कहा कि तस्लीम रहमानी जैसों ने आग लगाने के अलावा कुछ नहीं किया. देखें वीडियो.