scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना पर नया ईमान, अब सब्जी पर हिंदू मुसलमान? देखें यह खास रिपोर्ट

कोरोना पर नया ईमान, अब सब्जी पर हिंदू मुसलमान? देखें यह खास रिपोर्ट

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन इस संकट के घड़ी में भी सांप्रदायिक घृणा का प्रसार किया जा रहा है. मंगलवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें यूपी के बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी खुलेआम भेदभाव के लिए उकसाते नजर आ रहे हैं. कोराना के संकट काल में हिंदू मुसलमान ऐसे समय में हो रहा है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले हीं कहा था कि महामारी कोरोना वायरस न धर्म, न रंग और न हीं जाति देखता है. लेकिन बीजेपी के नेता मुस्लिम विक्रेताओं से भेदभाव करने के लिए लोगों को उकसा रहे हैं. वैसे मुस्लिमों से भेदभाव के ऐसे मामले तब सामने आने शुरू हुए जब ये आरोप लगा कि तब्लीगी जमात के लोग थूक रहे हैं.

COVID-19 cases tally has reached nearly 30 thousand, PM Narendra Modi appeals for unity at the time of crisis. But, some leaders oblivious from this and spreading communal hatred. A video viral on social media in which BJP MLA Suresh Tiwari is openly encouraging people to discriminate. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement