scorecardresearch
 
Advertisement

40 ट्रेनें रास्ता भटक गईं, रेल मंत्री फेल मंत्री साबित हुए हैं: संजय सिंह

40 ट्रेनें रास्ता भटक गईं, रेल मंत्री फेल मंत्री साबित हुए हैं: संजय सिंह

प्रवासी मजदूरों पर आज सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि बस हो या ट्रेन, मजदूरों से किराया नहीं लिया जाएगा. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि किराया राज्य वहन करेंगे. रेलवे से भी उन्हें खाना-पानी मुहैया कराने को कहा गया है. सुप्रीम कोर्ट का ये आदेश ऐसे समय में आया है जब मजदूरों को लेकर राजनीति का मिजाज गर्माता जा रहा है. कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दल सरकार पर मजदूरों को लेकर सवाल उठा रहे हैं. तो उधर बीजेपी मजदूरों को पूरी मदद का दावा कर रही है और विपक्ष पर संकट काल में राजनीति करने और नकारात्मकता फैलाने का आरोप लगा रही है. आज दंगल में इसी इसी मुद्दे पर बहस के दौरान AAP सांसद संजय सिंह ने बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी से तीखे सवाल किए. बहस के दौरान संजय सिंह ने कहा कि रेल मंत्री फेल मंत्री साबित हुए हैं. देखें वीडियो.

The Supreme Court on Thursday ordered state governments to bear the cost of travel of migrant labourers whether they take trains or buses. It has also asked the state governments to arrange food and water for the stranded migrants in their jurisdictions. The decision of the supreme court has come in the time when opposition parties and BJP are blaming each other for the plight of migrants. Today, during a debate in Dangal, AAP MP Sanjay Singh asked questions to BJP MP Sudhanshu Trivedi. Sanjay Singh said that railway minister has failed. Watch the video.

Advertisement
Advertisement