scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली के आजादपुर मंडी में बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, 15 लोग हुए संक्रमित

दिल्ली के आजादपुर मंडी में बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, 15 लोग हुए संक्रमित

दिल्ली में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी आजादपुर में कोरोना वायरस से कुछ लोग संक्रमित हो गए हैं. आजादपुर में कोरोना के मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है. व्यापारियों और मजदूरों में दहशत है. पहले 6 लोग कोरोना की चपेट में आए फिर 5, जिसके बाद कुल संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 11 तक पहुंच गई. कई व्यापारी धंधा-पानी छोड़कर मंडी से दूरी बनाए हुए हैं. वहीं कुछ अभी भी कारोबार कर रहे हैं. देखें वीडियो.

Delhi isolated by its neighboring states after Uttar Pradesh, now Haryana seals its borders with the national capital, blames it for the spread of coronavirus. Centre too slams Arvind Kejriwal government for not being strict in containment zones. A big setback to the Delhi government, as a total number of coronavirus cases reported in the Azadpur vegetable market, reached 15. Mandi is being properly disinfected and some shops have been closed. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement