scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: कोरोना के खिलाफ दिल्ली में अमित शाह ने क्यों दी दखल, गौतम गंभीर से सुनें

VIDEO: कोरोना के खिलाफ दिल्ली में अमित शाह ने क्यों दी दखल, गौतम गंभीर से सुनें

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा एक लाख पार कर गया है. बढ़ते आकंड़ों के बीच सियासत का भी दौर गरमाया हुआ है. दिल्ली में कोरोना का धमाका. 125 दिन में 1 लाख पार पहुंची संक्रमितों की संख्या. 2 मार्च को दिल्ली में पहला केस सामने आया था. दिल्ली में रिकवरी दर 71.5 फीसदी है. कोरोना पर सियासत का दौर भी जारी है. दिल्ली बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली में बेकाबू हालात को लेकर दिल्ली सरकार को दोषी ठहराया और कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की दखल के बाद हालात सामान्य हुए हैं. देखें खास रिपोर्ट.

Delhi is facing coronavirus Crisis. Number of Covid-19 infected people corossed 1 Lakh. Cases are continue spreading. East Delhi MP Gutam Gambhir said that after the intervention of Home Minister Amit Shah, the bed capacity of Delhi increased and the situation came under control. Watch full report.

Advertisement
Advertisement