एक तरफ देश अनलॉक हो रहा है दूसरी तरफ दिल्ली और पड़ोसी राज्य अपनी सीमाएं सील कर रहे हैं. पहले यूपी और हरियाणा ने दिल्ली से एंट्री को रेड सिग्नल दिखाया तो जवाब में दिल्ली ने भी अपनी सीमाएं 7 दिन के लिए सील कर दी हैं. सीमा सील वाली इस सियासत के बीच लोग बॉर्डर पर फंसे हैं. सवाल ये है कि क्या सीमाओं को सील करके रूक जाएगा कोरोना. देखें वीडियो.