दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कोरोना वायरस के मसले पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब स्थिति काबू में है, ये दिल्ली वालों की मेहनत का नतीजा है. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में 15 हजार के करीब बेड हैं और किसी तरह की कमी नहीं है. कोरोना की स्थिति पर दिल्ली सीएम ने कहा कि आज मरीजों की संख्या घट रही है और ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है. आज दिल्ली में 67 फीसदी मरीज ठीक हो गए हैं. देखें और क्या बोले केजरीवाल.