दिल्ली में पिछले हफ्ते भर से ऐसा लग रहा है कोरोना का विस्फोट हो गया हो. हालत ये है कि राजधानी दिल्ली कोरोना केस में मुंबई से आगे निकल गयी है. एक दिन में सामने आने वाले नए मरीजों का आंकड़ा मुम्बई के मुकाबले दिल्ली में तीन गुना ज्यादा है, जबकि डबलिंग रेट के मामले में तो दिल्ली और मुंबई के आंकड़े का अंतर दिल्ली वालों के लिये अच्छा संकेत नहीं है. आज हम आपको दिखाएंगे दिल्ली के अलग- अलग अस्पतालों का हाल. देखें कैसे हैं दिल्ली में कोरोना ट्रीटमेंट सेंटर.
The total number of coronavirus cases in Delhi has crossed the 70,000-mark, displacing Mumbai as the worst hit-city in India which recorded 16,922 new patients. In the wake of coronavirus blast in Delhi, AajTak correspondents visited different corona treatment centers. Watch the ground reports from different corona treatment centers.