scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus Protocol: 2 हजार रुपये का डर, दिल्ली रास्ते पर!

Coronavirus Protocol: 2 हजार रुपये का डर, दिल्ली रास्ते पर!

दिल्ली में अब बिना मास्क सड़कों पर निकलना जेब पर भारी पड़ेगा. पैसे में बड़ा दम है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से बिना मास्क वालों पर जुर्माना 2000 हो गया है. इसकी वजह से लोग सड़कों पर मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. हर इलाके, हर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस तैनात है. ट्रैफिक पुलिस की नजर हर चेहरे पर है. कहीं भी अगर किसी ने मास्क उतारा तो उसका चलान कटेगा. इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस के पास है. दिल्ली में आज से नया कोरोना प्रोटोकॉल लागू हो गया है. लोग कार के भीतर भी मास्क पर ध्यान देने लगे. लोगों को डर है अगर पुलिस ने बिना मास्क के देख लिया तो चालान कटना तय है. देखिए बेहद खास खबर, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement