कोरोना दिन दूना, रात चौगुना स्पीड से बढ़ेगा किसी ने सोचा भी नहीं होगा. कोरोना ने समूचे देश को खौफ में डाल डिया है. दूसरी लहर का तांडव ऐसा है कि पहली लहर भी पीछे छूट गई है. कोरोना संक्रमण ने देश के कई राज्यों में ऐसी रफ्तार पकड़ी है कि समझ में नहीं आ रहा है कि करें तो क्या करें. दिल्ली में कोविड-19 टेस्ट का पॉजिटिविटी रेट सोमवार को 5 प्रतिशत से ज्यादा हो गया, सिर्फ 15 दिन के भीतर पॉजिटिविटी रेट 1.07% से बढ़कर 5.54% हो गया है. एक्सपर्ट कह रहे हैं कि कोरोना टेस्ट का पॉज़िटिविटी रेट 5 फीसदी से ऊपर जाना ये बता रहा है कि संक्रमण कंट्रोल नहीं हो पा रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The second wave of Covid-19 has gripped the country. In Delhi, Covid-19 pandemic is having its fourth wave in the city. It has pushed the positivity rate beyond five per cent - considered as a threshold - once again triggering a serious cause for concern. Watch the video for more information.