scorecardresearch
 
Advertisement

IPS, दरोगा, कॉन्स्टेबल, सभी पर कोरोना की मार! देखें दिल्ली पुलिस का हाल

IPS, दरोगा, कॉन्स्टेबल, सभी पर कोरोना की मार! देखें दिल्ली पुलिस का हाल

दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि कोरोना संक्रमण के मामले राजधानी में 8 हजार के पार हो चुके हैं. इनमें से करीब 115 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अहर दिल्ली पुलिस की बात करें तो कोरोना वायरस तेजी से दिल्ली पुलिस में अपने पैर पसार रहा है. अबतक करीब 168 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इन पुलिसकर्मियों ने IPS से लेकर कॉन्स्टेबल से लेकर दरोगा शामिल हैं. इस वीडियो में देखें कैसे दिल्ली पुलिस में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का संकम्रण.

Coronavirus cases continue to rise in Delhi. More than 8 thousand people have been found corona positive in Delhi. Around 115 people have lost their lives to this deadly virus. Not only this, but the coronavirus is spreading fast in the police department as well. Till now, around 168 policemen have tested positive for corona.

Advertisement
Advertisement