scorecardresearch
 
Advertisement

जमातियों की वजह से दिल्ली में फटने वाला है कोरोना का ज्वालामुखी?

जमातियों की वजह से दिल्ली में फटने वाला है कोरोना का ज्वालामुखी?

दिल्ली में बढ़ता जा रहा है कोरोना वायरस का संकट. 503 लोग दिल्ली में कोरोना से संक्रमित हो गए है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58 नए मामले सामने आए हैं जिनमें का 19 तो तबलीगी जमात के मरकज से हीं कनेक्शन है. 503 में से 320 मामले मरकज से जुड़े हैं. आकंड़े तो यही कह रहे हैं कि तमाम व्यवस्थाओं पर मरकज की लापरवाही दिल्ली पर भारी पड़ रही है. निजामुद्दीन के मरकज से 1 अप्रैल को करीब 23 सौ जमातियों को बाहर निकाला गया था. इनमें 500 को अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया जबकि 18 सौ को अलग-अलग जगहों पर क्वारंटीन किया गया है. इन्हीं 18 सौ कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आने वाली है.

Advertisement
Advertisement