एक तरफ CRPF लोगों को लॉकडाउन का पालन करा रही है तो दूसरी तरफ जिन लोगों को मास्क, खाना और सैनेटाइजेशन की जरूरत है तो वो भी मुहैया करा रही. दिल्ली के CRPF कैंप में इस वक्त भारी संख्या में PPE सूट और मास्क तैयार किए जा रहे हैं. 24 घंटे सिफ्ट में काम करके CRPF के जवान रोजाना 40 से 50 हजार मास्क और 300 से 400 के आसपास PPE सूट तैयार कर रहे हैं. कोरोना के चलते इस वक्त देश में मास्क की काफी जरूरत है, उन्हीं जरूरतों का ख्याल रखते हुए CRPF ने कदम उठाया है. इस वीडियो में देखें कैसे कोरोना संकट के बीच CRPF के जवान देश के हित में काम कर रहे हैं.
In the wake of the coronavirus outbreak, CRPF Jawans are trying every possible thing to bring the situation under control. From making people follow the orders of lockdown to making the mask, CRPF Jawans are ready on every front. In this video, we will show you how CRPF Jawans are producing 40 to 50 thousands masks per day, to meet the need of the citizens. Watch the video.