दिल्ली में कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड के खतरे को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल की अगुवाई में मंगलवार को डीडीएमए की बैठक हुई. इस बैठक में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन मौजूद रहे. बैठक के मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर इसी तरह केस बढ़ते रहे तो 31 जुलाई तक पांच लाख से अधिक कोरोना केस हो जाएंगे. वीडियो में देखें और क्या बोले मनीष सिसोदिया.
Delhi will have 5.5 lakh coronavirus cases by July 31 based on the current doubling rate of the infection, Deputy Chief Minister Manish Sisodia said today, predicting a huge demand for hospital beds a day after the decision of his government to reserve beds for residents was cancelled by the Lieutenant Governor. Watch the video for more information.