scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली सरकार की कोरोना के खिलाफ आर-पार की जंग, 20 हॉटस्पॉट की सीलबंदी

दिल्ली सरकार की कोरोना के खिलाफ आर-पार की जंग, 20 हॉटस्पॉट की सीलबंदी

दिल्ली के 20 इलाकों की सीलबंदी की गई है. कोरोना मरीज़ों की बढती संख्या को देखते हुए इन हॉटस्पॉट्स पर आने-जाने की सख्त मनाही है. दिल्ली सरकार महामारी को इन इलाकों तक सीमित रख कर उसके खिलाफ आरपार की जंग लड़ रही है. दिल्ली में कोरोना पाड़ितों का आंकड़ा 660 के पार जा चुका है. महामारी पर लगाम लगाने के लिए राजधानी के 20 इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. इन्हें पूरी तरह सील कर दिया गया है और अब सैनेटाइजेशन का काम चल रहा है.

In the wake of coronavirus spread, 20 areas of Delhi have been sealed. In Delhi, the corona positive cases have risen to 660. To control the situation, these 20 areas of Delhi have been announced as corona hotspots. The process of sanitization is underway in these areas.

Advertisement
Advertisement