scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi की Oxygen की जरूरत कितनी? 700 मीट्रिक टन की मांग को केंद्र ने बताया ज्यादा

Delhi की Oxygen की जरूरत कितनी? 700 मीट्रिक टन की मांग को केंद्र ने बताया ज्यादा

देश के अंदर ऑक्सीजन की किल्लत लगातार बरकरार है. बुधवार को दिल्ली के मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सर्वोच्च अदालत ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि दिल्ली को सोमवार तक 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई की जाए, उससे कम सप्लाई नहीं होनी चाहिए. वहीं, सुप्रीम कोर्ट में केद्र की ओर से कहा गया कि दिल्ली सरकार की रोजाना 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग वास्तविक मांग से ज्यादा है, वो 500 मीट्रिक टन में काम चला सकती है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The central government claimed that the Delhi government's demand for a daily supply of 700 metric tonnes (MT) of oxygen to treat critical Covid patients is an overestimation. The claim was made during a hearing in the supreme court. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement