दिल्ली मेट्रो का सफर पूरे 169 दिन के बाद आज शुरु गया है. मेट्रो दिल्ली में ऐसे वक्त शुरु हुई है जब दिल्ली में कोरोना ने खतरनाक रुप अख्तियार कर लिया है. दिल्ली में कल यानी संडे को कोरोना ने 72 दिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यहां कल 3256 नए केस सामने आए हैं. कोरोना के खतरे के बीच आज से मेट्रो का सफर शुरु हो गया. महामारी के मद्देनजर पूरी एहतियात बरती जा रही है. मेट्रो परिसर में एंट्री लेने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और हैंड सैनिटाइजेशन का ख्याल रखना अनिवार्य बनाया गया है. देखें ये रिपोर्ट.
The Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) today welcomed passengers back as services resumed in a graded manner after 169 days since they were suspended late in March when the government announced a nationwide lockdown to check the spread of the Covid-19 pandemic. Watch the video for more information.