कोरोना देश के बड़े शहरों को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहा है. दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद में आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. जिसने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. कोरोना वायरस देश के बड़े शहरों में बड़ा अटैक कर रहा है. दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आ रहे हैं. जहां धीरे धीरे हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. दिल्ली में चौबीस घंटे के भीतर 205 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. देखें वीडियो.
Ahmedabad reported 291 new coronavirus cases, taking the total to 4,735, while with the death of 25 more Covid-19 patients, the toll rose to 298 on Wednesday, a health department official said. Delhi and Mumbai are also worst affected by Covid-19. Watch video.