देश में पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन ढाई लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. लेकिन दिल्ली में पिछले चार दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घट रही है. क्या ये केस नाइट कर्फ्यू या पाबंदियों की वजह से गिरे हैं? हो सकता है ऐसा हुआ हो लेकिन एक और बड़ी वजह प्रत्यक्ष रूप से सामने आई है, वो है कोरोना टेस्टिंग में लगातार गिरावट. दिल्ली और मुंबई-ये दो महानगर ऐसे हैं, जहां सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे थे. यहां भी कहा जा रहा है कि कोरोना संक्रमण अपनी ढलान पर है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या दिल्ली और मुंबई ने देख लिया कोरोना का पीक?
With the daily Covid-19 count showing a decline in Delhi and Mumbai, people are asking if the peak of the third wave is over in Mumbai and Delhi? In this video, understand the covid graph in Delhi and Mumbai.