कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही जंग को और मजबूत करने के लिए आज लोगों ने पीएम मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का पालन किया. देशभर में लोग अपने घरों में ही रहे. दुकानें, मॉल्स, स्कूल्स, कॉलेज, पब्लिक ट्रांस्पोर्ट सब बंद रहे. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, रांची समेत देश के कई हिस्सों में जनता कर्फ्यू का पालन हुआ. वीडियो में देखें कैसे 10 शहरों में जनता कर्फ्यू का पालन किया गया. देखें वीडियो.
India observes unprecedented shutdown 'Janta Curfew', called by Prime Minister Narendra Modi, today in a bid to slow the spread of novel coronavirus cases in the country. Over 300 people have been tested positive for Covid-19 in India so far. Delhi, Mumbai, Kolkata, Ranchi, Ahmedabad and many other cities observed the Janta Curfew. Watch video.