scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: Delhi पर रैंडम कोरोना टेस्ट करा रहा Noida प्रशासन, किट लेकर पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी

VIDEO: Delhi पर रैंडम कोरोना टेस्ट करा रहा Noida प्रशासन, किट लेकर पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए नोएडा में भी प्रशासन ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. दरअसल, दिल्ली और नोएडा के बीच हजारों की संख्या में हर दिन लोगों का आना-जाना होता है. जिस वजह से नोएडा प्रशासन ने भी कुछ ऐहतियाती कदम उठाने का फैसला लिया है. नोएडा प्रशासन ने संक्रमण पर रोक लगाने के लिए बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग का फैसला किया है. दिल्ली- नोएडा आने जाने पर कोई रोक नहीं है. दिल्ली से नोएडा की तरफ आने वाली गाड़ियों की रैंडम टेस्टिंग की जाएगी. रैंडम टेस्टिंग के लिए अभी-अभी स्वास्थ्यकर्मी दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर पहपंचे हैं. देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट.

Due to the sudden spike in the Covid-19 cases in Delhi, the risk of infection has increased in NCR also. To contain the spread of covid-19, the Noida administration has prepared a new action plan. Random testing of coronavirus will be done at Delhi-Noida borders. Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement