ओमिक्रॉन वेरियेंट को लेकर अभी भी कई तरह के कंफ्यूजन हैं. लेकिन एक अच्छी बात ये है कि इसके संक्रमण से लोग गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ रहे हैं. दिल्ली में ओमिक्रॉन से संक्रमित पहला शख्स अब ठीक हो गया है. रांची के रहने वाले साहिल ठाकुर के तौर पर दिल्ली में ओमिक्रॉन का पहला केस दर्ज किया था, जिन्हें अब अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है. आजतक ने ओमिक्रॉन के पहले मरीज साहिल ठाकुर से इस वेरियेंट के असर को लेकर बातचीत की है, जो अपने आप में ओमिक्रॉन की पहली केस स्टडी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
First Omicron case detected in the national capital Delhi, has been discharged from LNJP Hospital and is under home isolation now. In this video, watch Sahil Thakur sharing his experiences.