कोरोना के संक्रमण से अस्पताल भी अछूता नहीं है. मरीजों की चपेट में आकर अब डॉक्टर भी बीमार होने लगे हैं. दिल्ली के गंगाराम अस्पताल के सैकड़ों कर्मचारियों को स्वास्थ्य लाभ के लिए बिल्कुल अलग-थलग रखा गया है. पिछले दिनों कुछ ऐसे मरीज आए जो बाद में कोरोना पीड़ित पाए गए उसके बाद अस्पताल ने एहतियातन ये कदम उठाया है. देखें वीडियो.
More than 100 healthcare workers, including senior doctors and nurses, at Sri Gangaram Hospital in Delhi have been quarantined after two patients who arrived at the hospital tested positive for the novel coronavirus. It is also being reported that neither of the two patients exhibited any symptoms at the time of their visit to the hospital. Watch video for more details.