तबलीग़ी जमात के प्रमुख मौलाना साद को दिल्ली पुलिस ने चौथा नोटिस जारी किया है. दिल्ली पुलिस मौलाना के खिलाफ शिकंजा तेज कर दिया है. नोटिस में पूछा गया है कि क्या उन्होंने अबतक कोरोना टेस्ट कराया या नहीं अगर करवाया है तो जांच की रिपोर्ट सौंपी क्यों नहीं गई. मौलाना साद ने कोरोना रिपोर्ट अभी तक पुलिस को नहीं सौंपी है. जबकि उसके वकील निगेटिव होने का दावा कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस को कोरोना रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही करेगी. दरअसल, मौलाना मोहम्मद साद कांधलवी का नाम सुर्ख़ियों में दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम की वजह से आया जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया था. जिसके बाद पूरे देश में कोरोना का विस्फोट हुआ. एजेंसियां के होथों में अभी भी मौलाना साद नहीं आया है.
Delhi Police has issued a fresh notice to Tablighi Jamaat chief Maulana Saad asking him to get tested of COVID-19 in a government laboratory. Earlier, Delhi Police had sent the notice to Maulana Saad in which he had not given a proper reply, claiming he was in quarantine. Delhi police has formed several teams to trace the chief of Nizamuddin markaz. Watch the video to know more.