कोरोना वायरल ने लाखों लोगों की जान ले ली. 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर दिया लेकिन अब खात्मे की बारी कोरोना की है. एक साल से ज्यादा वक्त से नासूर बन चुके कोरोना के खात्मे का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. वैक्सीन के आने से पहले ही कमजोर पड़ रहे कोरोना की उल्टी गिनती वैक्सीन के आने से ही शुरू हो गई थी. 25 दिन में 65 लाख से ज्यादा लोगों के टीकाकरण ने कोरोना को उल्टे पांव भागने पर मजबूर कर दिया है. आलम ये है कि मंगलवार का दिन कोरोना पर ऐसा भारी पड़ा कि ये जानलेवा वायरस किसी की भी जान नहीं ले सका. कोरोना की कमर तोड़ने वाली ये खुशखबरी दिल्ली से आई है. करीब 10 महीनों की तबाही के बाद मंगल को ऐसा दिन आया जब दिल्ली में कोरोना वायरस के एक भी मौत नहीं हुई. देखें खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.