scorecardresearch
 
Advertisement

कहीं जान ना ले ले 'जाम'! शराब की खातिर लोगों ने उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां

कहीं जान ना ले ले 'जाम'! शराब की खातिर लोगों ने उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां

लॉकडाउन के तीसरे चरण में आज से सरकार ने कई सारे क्षेत्रों में छूट दी लेकिन चर्चा शराब की जोरों पर है. दिल्ली में शराब के शौकीनों की भीड़ दुकानों के शटर खुलने से पहले ही लग गई थी. लापरवाही का नशा इतना चढ़ गया कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह से भूल गए. इसके बाद कई जगहों पर पुलिस को शराब की दुकानों को फौरन बंद करवाना पड़ा. देखें वीडियो.

Many government-run liquor shops that opened after a gap of over 40 days in the national capital on Monday had to be shut as people who gathered outside the outlets did not follow social distancing norms, and the police had to use mild force in some cases to disperse the unruly crowd. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement