कोरोना की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है और डेल्टा का नया वैरिएंट डेल्टा प्लस डराने लगा है. भारत में डेल्टा प्लस के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में है, यहां डेल्टा प्लस के 21 मामले मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश है जहां इस खतरनाक वायरस के 6 मामले पाए गए हैं. केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, पंजाब और जम्मू में भी डेल्टा प्लस के केस मिले हैं. कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने इसके लिए की गई तैयारियों के बारे में बताया. देखें वीडियो.
The second wave of Coronavirus is not over yet and the new variant of Covid-19, Delta Plus has started intimidating. Maharashtra has the highest number of cases of Delta Plus in India, where 21 cases of Delta Plus have been found, while Madhya Pradesh is at second with 6 cases registered. Delta Plus cases have also been found in Kerala, Tamil Nadu, Karnataka, Punjab, and Jammu. In this video, the health ministers of several states told about their preparations and containment measures against this variant.