एक तरफ देश-दुनिया कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से अभी जूझ ही रही थी कि तब तक एक और कोरोना वेरिएंट की खबर आ गई. कोरोना के इस नए वैरिएंट को नाम दिया गया है - ‘डेल्टाक्रॉन'. दुनिया में कई देशों में अभी ओमिक्रॉन का ही कहर जारी है. भारत में ही इससे कोरोना की तीसरी लहर आ रही है और हर रोज लाखों की संख्या में नए केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में नए वैरिएंट का मिलना, बेहद डराने वाली खबर है. साइप्रस में कोरोना का ये नया वैरिएंट डेल्टाक्रॉन मिला है. यहीं के यूनिवर्सिटी के बायोलॉजिकल साइंस के प्रोफेसर ने ही इसे डेल्टाक्रॉन नाम दिया है. जानिए कितना खतरनाक है ये वेरिएंट.