कोरोना को हराने की जंग में पूरा देश एकजुट हो गया है. सेना भी मदद में आगे आ गई है. टेस्ट बढ़ने के साथ ही पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या भी बढ़ी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 75 नए मामले आए हैं. वहीं सरकार ने इससे निपटने के लिए टास्क फोर्स बनाया है. स्वास्थ्य विभाग बड़े पैमाने पर जरूरी सामानों की खरीदारी कर रहा है. देश में कोरोना से जंग के लिए जारी लॉकडाउन के तीसरे दिन जहां नई-नई चुनौतियां सामने आईं वहीं इनसे निपटने के लिए सरकार से लेकर तमाम लोगों और संगठनों ने कदम उठाए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने पीएसयू कंपनियों से 10 हजार वेंटिलेटर की सप्लाई करने को कहा है, वहीं बीईएल से 30 हजार और वेंटिलेटर खरीदने का आग्रह किया गया है.