scorecardresearch
 
Advertisement

डॉक्टर्स, पुलिस, टैक्सी ड्राइवर्स... देश ने किया कोरोना कमांडोज को सलाम

डॉक्टर्स, पुलिस, टैक्सी ड्राइवर्स... देश ने किया कोरोना कमांडोज को सलाम

देश कोरोना से लड़ रहा है और इस लड़ाई के अहम हथियार की तरह बना जनता कर्फ्यू. हालांकि इलाज जारी है. जरूरी चीजें मिल रही हैं और सारी सेवाओं को उपलब्ध कराने वाले अपनी जान जोखिम में डालकर ऐसा कर रहे हैं. आओ उन्हें सलाम करें. कोरोना के इस ख़ौफ के बीच डॉक्टर, नर्सें किसी योद्धा से कम नहीं हैं. देश के डॉक्टर रात और दिन कोरोना का काम तमाम करने में जुटे हुए हैं. एक फोन कॉल पर एंबुलैंस उपल्ध है. कोई संक्रमण को घोषित मरीज़ बिना इलाज के नहीं है. आओ उन्हें सलाम करें.

People today came out on their terraces and balconies to clap, clang utensils and ring bells to express their gratitude to those providing essential services amid Coronavirus Pandemic. India observes unprecedented shutdown Janta Curfew, called by Prime Minister Narendra Modi, in a bid to slow the spread of novel coronavirus cases in the country. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement