scorecardresearch
 
Advertisement

ट्रंप की धमकी मोदी जी को नहीं, 135 करोड़ भारतीयों को है: AAP के संजय सिंह

ट्रंप की धमकी मोदी जी को नहीं, 135 करोड़ भारतीयों को है: AAP के संजय सिंह

पीएम मोदी से दोस्ती का दम भरने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन क्लोरो क्वीन दवा को लेकर धमकी की भाषा बोलने लगे. ट्रंप ने कहा है कि भारत ने दवा के निर्यात पर से प्रतिबंध नहीं हटाया तो हम जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं. ट्रंप के बयान पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि इस समय जो हिंदुस्तान के लोगों की जरूरत है उसका ध्यान रखना चाहिए. आज राज्य सरकारें पीपीई किट्स की, डॉक्टर्स की सुविधाओं की मांग कर रही हैं. ऐसे समय में अमेरिका के राष्ट्रपति भारत को धमकी दे रहे हैं. ट्रंप की ये धमकी भारत के 135 कोरोड़ लोगों को है. देखें वीडियो.

US President Donald Trump on Monday spoke of retaliation if India turned down his request to lift the hold on US orders of an antimalarial drug, which he has touted as a game-changer in the fight against the coronavirus despite its untested efficacy, resulting from a blanket ban on export of certain medicines. Meanwhile, AAP MP Sanjay Singh has slammed Trump over his remark. He said, trump statement is not a threat to PM Modi but it is a threat to 135 crore Indians. Watch video.

Advertisement
Advertisement