scorecardresearch
 
Advertisement

Video: मजदूरों पर दोहरी मुसीबत, तपती गर्मी में ट्रेन में पानी को तरसे

Video: मजदूरों पर दोहरी मुसीबत, तपती गर्मी में ट्रेन में पानी को तरसे

तपती गर्मी मजदूरों के लिए दोहरी मुसीबत लेकर आया है. लॉकडाउन में कारोबार ठप हुआ तो श्रमिक मजदूर बेरोजगार हो गए. इसके बाद जैसे तैसे पैदल ही घर निकल पड़े. मजदूरों की इस बदहाली के बाद सरकार ने श्रमिक एक्सप्रेस शुरु किया. श्रमिक एक्सप्रेस शुरु तो हो गया लेकिन इन मजदूरों की मुश्किलें कम नहीं हुई. जो सफर घंटों में तय हो जाता था उसे तय करने में तीन-तीन दिन लग रहे हैं. इतनी गर्मी में सफर करनेवाले ये मजदूर पानी पीने को तरस गए. देखें वीडियो.

Heatwave conditions intensified in most of the northern states of India. This has caused double trouble for migrant workers who are trying to return their homes amid the lockdown in the corona crisis. Many migrant workers did not even get drinking water while traveling. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement