scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना: गौतम गंभीर की 50 लाख की मदद कबूल? देखें मनीष सिसोदिया से Exclusive बातचीत

कोरोना: गौतम गंभीर की 50 लाख की मदद कबूल? देखें मनीष सिसोदिया से Exclusive बातचीत

देश में कोरोना संक्रमण के 4000 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं. वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस के 500 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे दिल्ली राज्य ने केंद्र से मदद मांगी है. इसके लिए राज्य के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मोदी सरकार को एक चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा है कि केंद्र की ओर से राज्यों को 17 हजार करोड़ रुपये दिए गए, लेकिन दिल्ली की झोली खाली ही रही. सिसोदिया ने आजतक के शो दंगल में एंकर रोहित सरदाना से इस बारे में खास बातचीत की. सिसोदिया की इस चिट्ठी को अब सोशल मीडिया पर राजनीतिक रंग दिया जाने लगा है. हालांकि, सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने बिना किसी नकारात्मक भावना के इस चिट्ठी को लिखा है. रोहित सरदाना ने सिसोदिया से पूछा कि क्या वह बीजपी सांसद गौतम गंभीर की ओर से 50 लाख रुपये की मदद की पेशकश स्वीकार करेंगे? सुनिए सिसोदिया ने क्या जवाब दिया.

India is currently in the middle of the 21 day nationwide lockdown due to coronavirus. The number of positive covid-19 cases has crossed the 4000 mark. At the same time, 500 cases of coronavirus have been reported in Delhi. In an exclusive interview to aajtak, Delhi deputy CM Manish Sisodia spoke on Gautam Gambhir 50 lakh rupees help offer. He also spoke on various issues related to Covid-19. Watch Manish Sisodia exclusively on Aajtak.

Advertisement
Advertisement