scorecardresearch
 
Advertisement

Corona से खतरे के बीच स्कूल खोलना कितना खतरनाक? जानें एक्सपर्ट की राय

Corona से खतरे के बीच स्कूल खोलना कितना खतरनाक? जानें एक्सपर्ट की राय

देश के कई राज्यों में स्कूल खुल चुके हैं. सरकार कहती है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलें. ऐसे में देशभर के लाखों परिजन ये जानना चाहते हैं कि जिन बच्चों को वैक्सीन लगना अभी बाकी हो. उन्हें कोरोना के खतरे के बीच स्कूल क्यों भेजा जा रहा है? बच्चों को इस महीने वैक्सीन लगने की उम्मीद है. लेकिन भारत में अभिभावकों की चिंता अमेरिका ने बढ़ा दी है जहां बड़ी संख्या में बच्चे कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत बनाई गई कमेटी भी बच्चों को लेकर सरकार को चेतावनी दे चुकी है. इस कमेटी की अगर माने तो अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर का पीक आ सकता है. इसका बच्चों पर सबसे बुरा असर होगा. ऐसे में अभी से तैयार रहने की हिदायत दी गई है. देखें वीडियो.

Schools in 5 states and 2 union territories reopened today after more than 17 months. As schools reopened across the country, some parents and experts stressed raises questions on opening schools amid the threat of the Covid-19 third wave. National Institute of Disaster Management warns govt. of the probable third wave of Covid-19 in October. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement