scorecardresearch
 
Advertisement

न्यूनतम मजदूरी का भेदभाव खत्म! जानें मजदूरों की मदद कैसे करेगी सरकार

न्यूनतम मजदूरी का भेदभाव खत्म! जानें मजदूरों की मदद कैसे करेगी सरकार

कोरोना संकट और लॉकडाउन की बीच देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है, जिसे लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अलग-अलग सेक्टर के लिए घोषणाएं कर रही हैं. आज निर्मला सीतारमण ने दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस करी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्मला सीतारमण ने कहा कि न्यूनतम मजदूरी का अधिकार सभी मजदूरों को देने की तैयारी है. इसी तरह न्यूनतम मजदूरी में क्षेत्रीय असमानता खत्म करने की योजना है. सभी मजदूरों के लिए सालाना हेल्थ चेकअप भी अनिवार्य करने की योजना है. ये सब अभी पाइपलाइन में है. संसद में इन पर विचार हो रहा है. देखें वीडियो.

The Finance Ministry on Thursday announced the second installment of measures being taken to revive the economy hit by novel coronavirus pandemic. The measures are a part of Rs 20 lakh economic package announced by Prime Minister Narendra Modi on Tuesday. During the press conference Nirmala Sitharaman said that we are working to make Right to Minimum Wages universal (now, applicable only to 30 per cent of workers). Remove regional disparity in minimum wages, through a National Floor Wage Concept which can be accepted by all states

Advertisement
Advertisement