क्या जर्मनी ने चीन से कोरोना वायरस की वजह से हुए नुकसान का हर्जाना देने की मांग की है? एक न्यूज वेबसाइट Express की एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फेसबुक पर डिसप्ले हो रही इसकी हेडलाइन कहती है कि जर्मनी ने कोरोना वायरस से हुए नुकसान के लिए चीन को 130 बिलियन पाउंड का बिल भेजा है. इस लेख के साथ जर्मनी की चांसलर एजेंला मार्केल की फोटो लगी है. तो क्या है इस दावे की सच्चाई, इस वीडियो में देखें.