scorecardresearch
 
Advertisement

ऑक्सीजन कंसनट्रेटर की ऑनलाइन बिक्री में हो रहा फर्जीवाड़ा! इन बातों का रखें ध्यान

ऑक्सीजन कंसनट्रेटर की ऑनलाइन बिक्री में हो रहा फर्जीवाड़ा! इन बातों का रखें ध्यान

आजकल Amazon और Flipkart जैसे ऑनलाइन पोर्टल्स और बाज़ार में कई दुकानों पर 50 हज़ार रुपये से भी ज़्यादा कीमत पर बेची जा रही ये मशीनें फर्ज़ी हैं. कई humidifiers को बाज़ार में Oxygen Concentrators के रूप में बेचा जा रहा है. Oxygen Concentrators बिजली से चलने वाले ऐसे उपकरण होते हैं जो वातावरण में मौजूद हवा को खींचकर उसमें से नाइट्रोजन को हटा देते हैं और इस तरह लगातार ऑक्सीजन इकठ्ठा करते हैं. जिन मरीज़ों का ऑक्सीजन लेवल 85 प्रतिशत से ज़्यादा हो वो ही इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे कम ऑक्सीजन लेवल वाले गंभीर मरीज़ इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते. क्योंकि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से 5 से 10 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट सप्लाई होती है और गंभीर केस में 40 से 50 लीटर प्रति मिनट की सप्लाई की ज़रूरत होती है. इस वीडियो में समझें कैसे ऑक्सीजन कंसनट्रेटर के नाम पर ऑनलाइन हो रहा फर्जीवाड़ा.

Oxygen concentrators have emerged amid oxygen shortage across several states. Nebulizer and humidifier are now being sold as oxygen concentrator by various companies. Doctors have also warned against such companies that are selling Nebulizer and humidifier in the garb of Oxygen concentrators. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement