प्रसिद्ध ज्योतिषी बेजन दारूवाला का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह गुजरात के गांधीनगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. कोरोना वायरस के प्राथमिक लक्षण के बाद उनका इलाज चल रहा था. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उनके निधन पर दुख जताया है.
Acclaimed astrologer Bejan Daruwalla, breathed his last at a private hospital in Gandhinagar on Friday. He was 90. He was beung treated in the hospital as he had shown initial symptoms of coronavirus.