scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: वित्त मंत्री ने चार भाषाओं में समझाया 'आत्मनिर्भर' का मतलब

VIDEO: वित्त मंत्री ने चार भाषाओं में समझाया 'आत्मनिर्भर' का मतलब

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज से जुड़ी जानकारी दी. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के बीच अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए कल 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने साफ कहा है कि 20 लाख करोड़ रुपये के इस पैकेज के जरिए गरीबों और कारोबारियों की मदद की जाएगी. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इसी पर बात करते हुए बताया कि किस सेक्टर और किस कारोबार को क्या मिलेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्मला सीतारमण ने चार भाषाओं में समझाया आत्मनिर्भर शब्द का अर्थ. वित्तमंत्री ने कहा कि समाज के कई वर्गों से बातचीत कर पैकेज तैयार किया गया है. पैकेज के जरिए ग्रोथ को बढ़ाना है. भारत को आत्मनिर्भर बनाना है. इस वीडियो में देखें और क्या बोलीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण.

Finance Minister Nirmala Sitharaman addressed a press conference to declare the relief package, estimated to be around 10% of the GDP of the country, as proposed by Prime Minister Narendra Modi on Tuesday. She said PM laid out a comprehensive vision, and that vision was laid out after wide consultations with several sections of the society. Watch the video to see what else she said.

Advertisement
Advertisement