scorecardresearch
 
Advertisement

Video: गंगा किनारे लॉकडाउन तोड़ते धरे गए विदेशी, पुलिस ने 500 बार लिखवाया सॉरी

Video: गंगा किनारे लॉकडाउन तोड़ते धरे गए विदेशी, पुलिस ने 500 बार लिखवाया सॉरी

लॉकडाउन देश के लोगों को कोरोना के खतरे से निकालने के लिए लगाया गया है. लेकिन कुछ लोग इसको तोड़ने में बड़ी बहादुरी समझ रहे हैं. पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है. लेकिन ये समझा जाना चाहिए कि ये पाबंदी किसी पर थोपी नहीं गई है बल्कि कोरोना के खिलाफ इससे कारगर उपाए दूसरा और कोई नहीं है. देश के अलग-अलग हिस्सों में न सिर्फ स्थानिय लोग बल्कि विदेशी नागरिक भी लॉकडाउन तोड़ रहे हैं. देखें वीडियो.

People roaming around the streets amid the lockdown have become a headache for police. Apart from citizens, some Foreign nationals were also caught flouting the lockdown. Foreign nationals, who were caught taking a stroll along the banks of the Ganga in Rishikesh, were made to write, I am sorry 500 times by the police. Watch video for more details.

Advertisement
Advertisement