दुनिया भर में कोरोना वायरस कहर बनकर लोगों पर टूट रहा है. कोरोना वायरस से बचने के लिए सेनिटाइजर और मास्क की मांग बढ़ गई है जिसके चलते बाजारों में आसानी से लोगों को सेनिटाइजर और मास्क नहीं मिल पा रहा है. इसी कमी को पूरा करने के लिए ग्रेटर नोएडा जेल प्रशासन ने एक पहल की है जहां जेल में बंद कैदी मास्क बना रहे हैं. ये मास्क बाजार में ज्यादा कीमत पर मिलने वाले मास्क की तुलना में काफी सस्ते दामों पर तैयार किए जा रहे हैं. जेल में बंद कैदी रोजाना 300 के करीब मास्क बना रहे हैं. गौतम बुध नगर जेल प्रशासन का कहना है कि तीन तरह के मास्क बनाए जा रहे हैं जो कि बेहद कम दामों में बनकर तैयार हो रहे हैं और उनकी क्वालिटी भी काफी अच्छी है. देखें ये रिपोर्ट.