scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: कौन सा सूट पहनकर डॉक्टर लड़ रहे कोरोना से जंग, देखिए

VIDEO: कौन सा सूट पहनकर डॉक्टर लड़ रहे कोरोना से जंग, देखिए

कोरोना से लड़ाई में हमारे स्वास्थ्यकर्मियों की बेहद अहम भूमिका है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इन्हें फ्रंटलाइन वॉरियर कहा है. ये डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कोरोना मरीज के बेहद नजदीक रहकर उनका इलाज करते हैं, ऐसे में उनके संक्रमित होने का खतरा हमेशा बना रहा है. ऐसे में इन डॉक्टरों की हिफाजत के लिए पीपीई यानी पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसे पहनकर ही डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ 1 मीटर से भी कम दूरी में कोरोना संक्रमितों के नजदीक रहकर उनका इलाज करते हैं. ये पीपीई कैसे पहना जाता है और इसकी क्या खासियत होती है, फेलिक्स के चेयरमैन डॉ डीके गुप्ता ने इसकी जानकारी अंजना ओम कश्यप के शो हल्ला बोल में दी. देखिए पूरा वीडियो.

To combat coronavirus doctors of the country are leaving no stone unturned. PM Narendra Modi has also praised the doctors for treating corona patients. PM Modi has called them frontline warriors. Under such situation how these doctors keep them safe from the deadly virus? In this video, see the glimpses of the suit that protect these doctors from the corona.

Advertisement
Advertisement