गुजरात के अहमदाबाद में मणिनगर स्वामीनारायण आचार्य पीपी स्वामी की कोरोना से मौत के बाद आज उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान कोरोना के नियमों को पूरी तरह भुला दिया गया. पीपी स्वामी की मौत कोरोना की वजह से हुई लेकिन मंदिर के अंदर ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. यही नहीं मंदिर में उनकी पालकी यात्रा भी निकाली गई. हालांकि मंदिर में सभी लोगों ने पीपीई किट पहन रखी थी. लेकिन उन्हें ना सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल था और ना ही कोरोना के बाकी नियमों का. देखें वीडियो.
Shree Purushottampriyadasji Swamishree Maharaj, head priest of Maninagar Shree Swaminarayan Gadi Sansthan, succumbed to Covid-19 on Thursday. Social distancing was flouted during his last rites. Watch the video for more information.