स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने रविवार को कोरोना को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की. लव अग्रवाल ने कहा- इस महामारी से सबको साथ मिलकर लड़ना है. पिछले 24 घंटों में 472 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 11 लोगों की मौत हुई है. तम्बाकू, गुटखा से परेहज करने की सलाह दी गई है. टेस्टिंग बढ़ाने पर सरकार का जोर है. कोरोना हॉटस्पॉट इलाके के डीएम से फीडबैक लिया गया और हालत की समीक्षा की जा रही है. सार्वजनिक जगहों पर थूकने से कोरोना बढ़ेगा. देश के 274 जिलों में कोरोना के मामले सामने आए हैं.
In a press conference, Joint Secreatary of Health Ministry, Luv Aggarways says there are total 3,374 confirmed coronavirus cases reproted in India. Addtional, 472 new cases have been reported in the last 24hrs and 11 people lost their life. 267 people have recovered from this deadly disease. Avoid using Tobacoo and Gutkha. 274 districts of the country have reported coronavirus cases.