दिल्ली के निजामुद्दीन के पास स्तिथ तबलीगी जमात ने पूरे देश में सुर्खियां बंटोर ली है. देश में लगातार कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि तबलीगी जमात से जुड़े कोरोना के 647 मरीज सामने आए हैं. ये मरीज देश के 14 राज्यों में मिले हैं. लव अग्रवाल ने कहा- लोगों को समझना पड़ेगा हम लोग जानलेवा कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं जो कि बहुत हीं खतरनाक है और एक गलती की वजह से देश में इतने मामले में बढ़ गए हैं.