कोरोना की दूसरी लहर में हेल्थ सिस्टम की सांसे उखड़ गई हैं. वो दावे अब वेंटिलेंटर पर हैं, जिसमें पिछले साल ये कहा गया था कि कोरोना से लड़ाई के लिए हेल्थ सिस्टम तैयार कर लिया है. हमने आपको दिखाएंगे कि कैसे बेड, ऑक्सीजन, इंजेक्शन, दवाइयों के लिए हाहाकार है. सरकारें और सिस्टम दावे तो कर रहे हैं कि हर कमी को पूरा किया जा रहा है, लेकिन हर जगह से ऐसी तस्वीरें लगातार आ रही हैं जिनके आइने में फेल हुआ सिस्टम साफ दिख रहा है. देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट.
India on Wednesday recorded the highest-ever, single-day increase in the new coronavirus infection as 1,84,372 Covid-19 infections were reported in the last 24 hours. Is the Covid-19 healthcare system collapsing in India? Watch AajTak's reality check